Sukhdev Singh Mahavidyalaya

Aff. From Prof Rajendra Singh (Rajju Bhaiya) University, Prayagraj
Approved By NCTE, New Delhi (College Code: B.ED- 01298 | D.EL.ED- 650065)

Welcome RD Singh College of Eductaion | New Admission Start 2025-26

Principal

We are Providing best education Since 2015

                                                      

Dr,  Jai Prakash Mishra 

  (P.hD  with 20 year experiance)  

प्राचार्य का संदेश

(Principal’s Message)

प्रिय विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं सम्माननीय शिक्षकों,

सुखदेव सिंह महाविद्यालय परिवार की ओर से आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ।

हमारा महाविद्यालय एक ऐसा शैक्षणिक मंच है, जहाँ विद्यार्थियों को केवल किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि जीवन मूल्य, नेतृत्व क्षमता, और सामाजिक उत्तरदायित्व भी सिखाया जाता है। हम मानते हैं कि शिक्षा का उद्देश्य केवल रोजगार प्राप्त करना नहीं, बल्कि एक सजग, जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनाना है।

यहाँ हम एक ऐसा वातावरण प्रदान करते हैं जो अनुशासन, नवाचार, नैतिकता और सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देता है। हमारा शिक्षण स्टाफ पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण हेतु कार्य कर रहा है।

विद्यार्थियों से मेरा यही संदेश है कि वे सदैव जिज्ञासु रहें, ज्ञान के प्रति उत्साही रहें और समय का सदुपयोग करें। आपके भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने का हर अवसर सुखदेव सिंह महाविद्यालय में उपलब्ध है — आवश्यकता है केवल आत्मविश्वास, परिश्रम और सही मार्गदर्शन की।

"सच्ची शिक्षा वही है जो सोच को स्वतंत्र बनाती है और व्यक्तित्व को उज्जवल।"

आइए, मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करें जहाँ शिक्षा केवल डिग्री नहीं, बल्कि चरित्र की नींव बन सके।

 

सादर,

डॉ. जे. पी. मिश्रा
प्राचार्य
सुखदेव सिंह महाविद्यालय