Sukhdev Singh Mahavidyalaya

Aff. From Prof Rajendra Singh (Rajju Bhaiya) University, Prayagraj
Approved By NCTE, New Delhi (College Code: B.ED- 01298 | D.EL.ED- 650065)

Welcome RD Singh College of Eductaion | New Admission Start 2025-26

We are Providing best education Since 2015

 

Mr. Vipendra Singh

M.com, LL.B

 

 

अध्यक्ष का संदेश

 

(Chairperson’s Message)

प्रिय विद्यार्थियों, अभिभावकों एवं समस्त महाविद्यालय परिवार को,

मैं, विपेन्द्र सिंह, सुखदेव सिंह महाविद्यालय का अध्यक्ष होने के नाते आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ।

हमारा महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में एक सशक्त, समर्पित और संस्कारित संस्था के रूप में निरंतर प्रगति कर रहा है। हमारा लक्ष्य केवल डिग्री प्रदान करना नहीं, बल्कि ऐसे युवाओं का निर्माण करना है जो नैतिक, सामाजिक एवं बौद्धिक रूप से समृद्ध हों।

हम मानते हैं कि "शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं, बल्कि एक अच्छा इंसान बनना भी है।"
इसी विचारधारा को केंद्र में रखकर, हम विद्यार्थियों को एक सकारात्मक, अनुशासित और समावेशी शैक्षणिक वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

सुखदेव सिंह महाविद्यालय में हम आधुनिक शिक्षा पद्धतियों के साथ-साथ भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों को भी समान रूप से महत्व देते हैं। हमारी टीम का प्रत्येक सदस्य – शिक्षक, कर्मचारी और प्रशासन – विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के निर्माण में पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन देने के लिए तत्पर है।

मैं आप सभी से यह अपेक्षा करता हूँ कि आप कॉलेज की गरिमा को बनाए रखें, समय का सदुपयोग करें, और अपने जीवन में एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जिससे समाज, राष्ट्र और मानवता को लाभ हो।

"शिक्षा ही वह शक्तिशाली साधन है, जिससे हम दुनिया को बदल सकते हैं।"

आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाओं सहित।

 

सादर,

विपेन्द्र सिंह
अध्यक्ष
सुखदेव सिंह महाविद्यालय